संदेश

जुलाई 24, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यात्रा वृतांत - बिजली महादेव

चित्र
बिजली महादेव का यादगार रोमाँचक सफर बिजली महादेव , देवभूमि कुल्लू घाटी के एक प्रमुख आकर्षण हैं। स्थानीय लोगों के लिए ये घाटी के प्रमुख देवता हैं , ईष्ट- आराध्य और आस्था केंद्र हैं। वहीं प्रकृति प्रेमी घुमक्कड़ों के लिए ट्रैकिंग एडवेंचर का जखीरा। ब्यास और पार्वती नदी के संगम के ठीक ऊपर शिखर पर विराजमान यह तीर्थस्थल अपने आप में अद्वितीय है। यहाँ का प्राकृतिक सौंदर्य शब्दों में वर्णन करना कठिन है , इसे संपूर्ण रुप में वहाँ जाकर ही अनुभव किया जा सकता है। कुल्लू घाटी का शिखर बिंदु – कुल्लू की विभिन्न सुन्दर वादियों के दर्शन सहज ही इस शिखर से किए जा सकते हैं , क्योंकि घाटी की यह सबसे ऊँची लोकेशन है। इसके पूर्व-उत्तर में जहाँ मणीकर्ण की ओर पार्वती घाटी के विहंगम दर्शन होते हैं , दक्षिण में भूंतर के आगे बजौरा , नगवाईं घाटी प्रत्यक्ष है। पश्चिम में डुग्गी लग बैली और कुल्लू घाटी की झलक पा सकते हैं , तो उत्तर की ओर नग्गर व आगे मानाली घाटी के शिखरों का अवलोकन यहाँ से कर सकते हैं। आश्चर्य नहीं कि यह स्थ ल जहाँ तीर्थ यात्रियो ं का एक लोकप्रिय स्थल है , वहीं र