चरित्र निर्माण, कालजयी व्यक्तित्व का आधार

"Character has to be established trough a thousand stumbles. Swami Vivekananda" चरित्र, अर्थात्, काल के भाल पर व्यक्तित्व की अमिट छाप चरित्र, सबसे मूल्यवान सम्पदा - कहावत प्रसिद्ध है कि , यदि धन गया तो समझो कुछ भी नहीं गया, यदि स्वास्थ्य गया तो समझो कुछ गया और यदि चरित्र गया, तो समझो सब कुछ गया। निसंदेह चरित्र, व्यक्तित्व क ी सबसे मूल्यवान पूँजी है, जो जीवन की दशा दिशा- और नियति को तय करत ी है। व्यक्ति की सफलता कितनी टिकाऊ है, बाह्य पहचान के साथ आंतरिक शांति-सुकून भी मिल पा रहे हैं या नहीं, सब चरित्र निर्माण के आधार पर निर्धारित होते हैं। व्यवहार तो व्यक्तित्व का मुखौटा भर है, जो एक पहचान देता है, जिससे एक छवि बनती है, लेकिन यदि व्यक्ति का चरित्र दुर्बल है तो यह छवि, पहचान दूर तक नहीं बनीं रह सकती। प्रलोभन और विषमताओं के प्रहार के सामने व्यवहार की कलई उतरते देर नही लगती, असली चेहरा सामने आ जाता है। चरित्र निर्माण इस संकट से व्यक्ति को उबारता है, उसकी पहचान, छवि को बनाए रखने में मदद करता है, सुख के साथ आनन्द का मार्ग प्रशस्त करता है।