संदेश

आदर्श लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बस एक ही खासियत देखता हूँ इस अंधियारे में

चित्र
हिम्मत नहीं हारा हूँ अभी लिए अंतिम विजय की आश, खुद पर अटल विश्वास एक ईमानदार कोशिश करता हूँ रोज खुद को गढ़ने की,  लेकिन अभी, आदर्श से कितना दूर, अज्ञात से कितना मजबूर। लोग कहते हैं कि सफल इंसान हूं अपनी धुन का,  दे चुका हूँ कई सफल अभियानों को अंजाम,  सफलता की बुलंदियों पर खुशियों के शिखर देखे हैं कितने , लगा जब मुट्ठी में सारा जहाँ। फिर सफर ढलुआ उतराई का, सफलता से दूर, गुमनामी की खाई, सफलता का शिखर छूटता रहा पीछे, मिली संग जब असफलता की परछाई, मुट्ठी से रेत सा फिसलता समय, हाथ में जैसे झोली खाली, ठगा सा निशब्द देखता हूँ सफलता-असफलता की यह आँख-मिचौली। ऐसे में, सरक रही, जीवन की गाड़ी पूर्ण विराम की ओर, दिखता है, लौकिक जीवन का अवसान जिसका अंतिम छोर, सुना यह एक पड़ाव शाश्वत जीवन का, बाद इसके महायात्रा का नया दौर, क्षण-भंगुर जीवन का यह बोध, देता कुछ पल हाथ में शाश्वत जीवन की ढोर। जीवन की इस ढलती शाम में, माना मंजिल, अभी आदर्श से दूर, बहुत दूर, एक असफल इंसान महसूस करता हूँ खुद को, आदर्श के आयने में, आदर्श से अभी कितना दूर, अज्ञात से कितना मज

आदर्शों का यह पथ रुमानी

चित्र
जीवन में आदर्श को होना जरुरी है। आदर्श एक दिशासूचक का कार्य करता है , जो जीवन की नाव को संसार-सागर के बीच अनावश्यक वहकाव-भटकाव एवं दुर्घटनाओं से बचाता है। आदर्श क्या हो , एक शब्द में व्यक्त करना कठिन है। यह हर व्यक्ति की प्रकृति , रुचि-रुझान एवं स्वभाव के अनुरुप कुछ भी हो सकता है। सार इतना ही है कि आदर्श कुछ ऐसा हो , जिसे हम दिल से अनुभव कर सकें , जो हमारी रुह को गहराई से छू जाए , जो हमें जहाँ खड़े हैं वहाँ से आगे बढ़ने , ऊपर उठने के लिए प्रेरित कर सके। जो हमारी समूची चेतना को समेटकर सर्वांगीण विकास , चरमोत्कर्ष के जीवन ध्येय की ओर अग्रसर कर सके। आदर्श एक व्यक्ति भी हो सकता है , एक विचार-भाव भी और एक विशिष्ट कार्य भी। अगर आदर्श का चयन हो गया और हम आदर्श पथ पर बढ़ चले , तो समझो आधा काम हो गया। फिर फर्क नहीं पड़ता की हम इस पर आज सफल होते हैं या कल , क्योंकि अब हम उस मार्ग पर अग्रसर हैं , जो हमें अपनी सारी सीमाओं के पार ले जाने वाला है। अब यह भी फर्क नहीं पड़ता कि आदर्श आज संभव होता है या कल। क्योंकि दीवानी रुत इस संभव-असंभव के गुणा-भाग में नहीं पड़ती। वह तो इसे हर पल ,