एक पथिक की अभिलाषा..

जीवन अगर एक रोमाँच... जीवन अगर एक पहेली , समाधान इसका करना होगा , जीवन अगर एक चुनौती , स्वीकार इस को करना होगा , जीवन अगर एक स्वप्न , साकार इसे करना होगा , जीवन अगर एक संग्राम , इसमें जूझ लड़ना होगा , जीवन अगर उफनती धारा , इसमें कूद तैरना होगा , जीवन अगर एक सागर , समर्थ नाव में चढ़ना होगा , जीवन अगर एक संगीत , गहराई में इसके उतरना होगा , जीवन अगर एक खेल , खिलाड़ी बन खेलना होगा , जीवन अगर एक मरुथल , पार इसके चलना होगा , जीवन अगर एक भ्रम , होश में इससे उबरना होगा , जीवन अगर एक उपहार , सहेज कर इसे रखना होगा , जीवन अगर एक वायदा , पूरा इसको करना होगा , जीवन अगर एक रोमाँच , हर पल इसको जीना होगा , जीवन अगर एक शिखर , आरोहण इसका करना होगा , जीवन अगर एक संभावना , मूर्त इसको करना होगा , जीवन अगर पूर्णता की डगर , हर कसौटी पर कसना होगा , गिरि-कंदरा , अगम्य शिखर , वन-प्रांतर से बाहर निकल , संतप्त जग में सुरसरि धार, हिमनद बन बहना होगा।।